शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने के साथ धूप खिली।
रविवार को कई जगह बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 10 फरवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। 11 को फिर मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित कुल्लू और लाहौल में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
लाहौल के कुछ क्षेत्रों में दिन के समय भी शीतलहर चल रही है। बर्फबारी के बाद पिछले पांच दिनों से अटल टनल रोहतांग होकर निगम की बसों की आवाजाही अभी भी बंद है। लाहौल में 100 से अधिक सड़कों पर यातायात अभी ठप है।राजधानी शिमला में शनिवार सुबह के समय बादल छाए रहे। दोपहर को शहर में मौसम साफ हो गया।
0 Comments