Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

50 हजार रुपये चुराकर भागे आरोपी को पुलिस ने पठानकोट से किया गिरफ्तार

                                              आरोपी को पठानकोट के शास्त्रीनगर से पकड़ा गया 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत मंगलवार को पोस्ट ऑफिस से एक महिला के पर्स से 50 हजार रुपये चुराकर भागे आरोपी को पुलिस ने पठानकोट से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस टीम ने बुधवार सुबह आरोपी को पठानकोट के शास्त्रीनगर से पकड़ा है।मौके पर आरोपी से 15 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, जबकि अन्य राशि की भी रिकवरी जल्द की जाएगी। आरोपी की पहचान निखिल निवासी शास्त्रीनगर पठानकोट के रूप में हुई है। आरोपी को इससे पहले भी कांगड़ा पुलिस ने आरोपी को वर्ष 2021 में एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था।इस आपराधिक रिकॉर्ड से भी पुलिस को आरोपी को पकड़ने में काफी सहायता मिली है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया था कि आरोपी युवक पालमपुर डाकघर में भी गया था, लेकिन वहां कुछ हाथ न लगने के कारण नगरोटा बगवां पहुंचा था। 


सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा था।पुलिस टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए पठानकोट गई थी। टीम ने मौके पर आरोपी से मौके पर 15 हजार रुपये और वारदात के समय पहने कपड़े बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने चोरी की राशि में कुछ रुपये किराये के कमरे, कुछ नशे और अन्य देनदारियों के चुकाए थे।पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर नगरोटा बगवां पुलिस थाना लेकर आई है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इससे पूर्व भी 2021 में कांगड़ा में ऐसी वारदात कर चुका है और पठानकोट पुलिस में भी वांटेड है। आरोपी को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 




Post a Comment

0 Comments

अब सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा