Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेशनल हाईवे 503 पर ढांक से टकराई टेंपो ट्रेवलर

                                                          मेरठ के श्रद्धालु थे जो जा रहे थे काँगड़ा मंदिर 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

रानीताल-मुबारिकपुर नेशनल हाईवे 503 पर रविवार सुबह हरिपुर दोसड़का के पास एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर ढांक से टकरा गई। 

वाहन में 20 सवारियां थीं, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, पूरी तरह सुरक्षित हैं। ये मेरठ के श्रद्धालु थे, जो कांगड़ा मंदिर जा रहे थे। चालक रविंद्र ने बताया कि सड़क पर एक जंगली जानवर आ गया था और सामने से बस आ रही थी, जिसके कारण उसने सवारियों को बचाने के लिए कट मारा और गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा। पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।पुलिस थाना बैजनाथ के अंतर्गत अवाहीनाग मोड़ पर एक व्यक्ति से 24 बोतल देसी शराब जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार निवासी डंडोल तहसील बैजनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


एसएचओ पुलिस थाना बैजनाथ मुनीश ने मामले की पुष्टि की है।पुलिस थाना शाहपुर के तहत डोहब में पुलिस ने एक दुकान से देसी शराब बरामद की है। दुकान में अवैध रूप से शराब रखी गई थी। पुलिस ने केवल कुमार निवासी झुलाड़ की दुकान से मौके पर सात बोतल देसी शराब जब्त की। पुलिस थाना शाहपुर के एसएचओ करतार चंद ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments