ये बच्चे 8 से 18 फरवरी तक भ्रमण पर रहेंगे
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर, कंबोडिया जाने वाले प्रदेश के 50 बच्चों के नाम तय कर लिए गए हैं। ये बच्चे 8 से 18 फरवरी तक भ्रमण पर रहेंगे। बच्चों के साथ शिक्षक भी जाएंगे, जिनकी सूची अभी जारी नहीं की गई है।
सभी को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शिमला से 7 फरवरी को विदेश यात्रा के लिए रवाना करेंगे। 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 50 विद्यार्थियों का विदेश भ्रमण के लिए चयन किया गया है। 11वीं कक्षा से 20 और 12वीं कक्षा से 20 उन विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिन्होंने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 95 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चार, गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए दो एनसीसी कैडेट, एक एनएसएस स्वयंसेवक, एक स्काउट एंड गाइड और राष्ट्रीय सांस्कृतिक गतिविधि में शामिल एक विद्यार्थी को भी विदेश भ्रमण के लिए चुना गया है।
नादौन स्कूल से रिदिमा शर्मा, अन्नया, बहावीं स्कूल से ईरा शर्मा, संचिता, कोमल, मैड़ स्कूल से कशिश, बदराण स्कूल से आकर्षक ठाकुर, गौणा करौड़ स्कूल से मधु शर्मा, चबूतरा स्कूल से रिदम, धनेटा स्कूल से तमन्ना ठाकुर, अवनी ठाकुर, कुठेड़ा स्कूल से अंकिता ठाकुर, गैरा घराण स्कूल से मान्या, गरली स्कूल से तनीषा कौंडल, नाल्टी स्कूल से आस्था कुमारी, झिड़ली स्कूल से नवीन कुमार, बैर स्कूल से आस्था धीमान, झगरियाणी स्कूल से गीताजंलि, बिलासपुर के बरठीं स्कूल से अदिति शर्मा, शिवम शर्मा, रिज्वान संख्यान, सौम्या, मोरसिंधी स्कूल से काजल, रीतिका, कांगड़ा के थुरल स्कूल से प्राची शर्मा, भरमार स्कूल से तमन्ना चौधरी, देहरा स्कूल से सिमरत, रक्कड़ देहरा स्कूल से प्रियांशी, बाथू टिप्परी स्कूल से रीतिका, करोआ स्कूल ल से सथ सक्षम राणा, ऊना के धुंधला स्कूल से सैजल ठाकुर, थाना कलां स्कूल से कनक ठाकुर, समीक्षा, दलोह स्कूल से आर्यन भाटिया, जोगिंदरनगर स्कूल ल से रिदिमा, आयुषी, ट्रंग स्कूल से महक, नगवेई स्कूल से सिमरन, करसोग स्कूल से स्नेहा शर्मा, बलद्वाड़ा स्कूल से अक्षद चंदेल, सुंदरनगर स्कूल से मन्नत, सोलन के चांदी स्कूल से राहुल, भूमती स्कूल से पूर्णिमा, सोलन स्कूल से से श्रेया कंवर, किन्नौर के रूपी परी स्कूल से श्वेता नेगी, कुल्लू के आनी स्कूल से अनुज कुमार, आर्यन, चंबा के तुंदी स्कूल से स्मृति जरवाल, शिमला के पोर्टमोर स्कूल से भूमिका का नाम तय हुआ है।
0 Comments