Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

400 स्कूलों के विद्यार्थी ड्रोन और रोबोट चलाना सीखेंगे

                       विद्यार्थियों में स्किल विकसित करने के लिए दो कंपनियों के साथ करार किया

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के 400 स्कूलों के विद्यार्थी ड्रोन और रोबोट चलाना सीखेंगे। समग्र शिक्षा परियोजना निदेशालय ने विद्यार्थियों में स्किल विकसित करने के लिए दो कंपनियों के साथ करार किया है।

चयनित 400 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में ड्रोन और रोबोटिक किट पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों को ड्रोन और रोबोटिक साइंस का ज्ञान दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए हर स्कूल से दो-दो शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अब किताबी ज्ञान के साथ-साथ नवीनतम वैज्ञानिक तकनीक से भी पारंगत होंगे। यह विद्यार्थी जहां ड्रोन उड़ाना सीखेंगे, वहीं रोबोट कैसे कार्य करता है, इसकी भी जानकारी लेंगे।इसके लिए प्रदेश के 400 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं का चयन किया गया है। अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से स्कूलों में यह ज्ञान दिया जाएगा। 


इस लैब के जरिये विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि ड्रोन कैसे उड़ाते हैं, उसे कैसे कंट्रोल करते हैं और उससे कैसे कार्य किया जाता है। इसके अलावा रोबोट के कार्य करने पर भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे विद्यार्थी जहां नवीनतम वैज्ञानिक तकनीक से रूबरू होंगे, वहीं उनका बौद्धिक कौशल भी बढ़ेगा। छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी इस लैब में उपकरण भी तैयार करेंगे। विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए हर स्कूल से दो शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। इन शिक्षकों को जिला डाइट में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद यह शिक्षक स्कूलों में विद्यार्थियों को इसका प्रशिक्षण देंगे। स्टार प्रोजेक्ट के तहत यह कार्य किया जा रहा है। इसके लिए समग्र शिक्षा ने रेलटेल और एडसिल कंपनी के साथ समझौता किया है।





Post a Comment

0 Comments