Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एकसाथ 30 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में

                                              अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की बढ़ेगी क्षमता 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अधिक से अधिक दर्शक मैच देख सकें, इसके लिए इसकी क्षमता बढ़ाने की तैयारी चल रही है। 

जानकारी के अनुसार स्टेडियम में करीब आठ हजार दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया जाएगा। अभी स्टेडियम की क्षमता 22 हजार दर्शकों की है। आठ हजार की क्षमता बढ़ने के बाद इसमें एकसाथ 30 हजार दर्शक मैच दे सकेंगे। क्षमता बढ़ाने के लिए नए स्टैंड बनाए जाने हैं या पहले बने 13 स्टैंडों में ही कुर्सियां बढ़ाई जाएंगी, इस पर विचार किया जाएचपीसीए के संयुक्त सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम में मौजूदा समय 22 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जिससे बढ़ाकर अब 30 हजार करने की योजना है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसका काम शुरू होगा। इससे पहले धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियां पूरी की जाएंगी। ताकि दर्शकों को यहां पर बेहतर सुविधाएं मिले और वह मैचों को आनंद ले सकें।  


रहा है।जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) आईपीएल मैचों के बाद क्षमता बढ़ाने की योजना को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए काम शुरू करेगा। दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने के साथ इसकी खूबसूरती का भी ख्याल रखा जाएगा। ताकि स्टेडियम से धौलाधार की पहाड़ियों काे दिखने वाला खूबसूरत नजारा भी बाधित न हो। वहीं, एचपीसीए के सूत्रों की मानें को स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता बढ़ाने का काम आईपीएल मैचों के होने के तुरंत बाद शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल, एसोसिएशन का फोकस आईपीएल मैचों के सफल आयोजन पर है। इस बार धर्मशाला को तीन आईपीएल मैच मिलने की संभावना है। हाल ही में आईपीएच के चेयरमैन अरुण धूमल इसके संकेत दे चुके हैं।




Post a Comment

0 Comments

दो दिन से ला.....पता युवक मनसिंबल खड्ड में मृ..... त मिला