पहली बार सांस्कृतिक संध्याएं इंदिरा मैदान में होंगी
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
बैजनाथ में राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव 26 फरवरी से दो मार्च तक मनाया जाएगा। शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार सांस्कृतिक संध्याएं इंदिरा मैदान में होंगी।
इसके अलावा इंदौरा के काठगढ़ शिव मंदिर में 25 से 27 फरवरी को जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव होगा।विकास खंड बिझड़ी के प्रमुख धार्मिक स्थल शिवपुरी धाम समताना में शिवरात्रि पर्व पर भव्य पूजन होगा। मंदिर परिसर में 26 फरवरी को रातभर भगवान शिव और भगवान बुध की 16 प्रकार से विशेष पूजा होगी। विशेष पूजा में एक साथ 500 लोग भाग लेंगे। गसोता महादेव में मिनी महाकुंभ होगा।
यहां पर हाल में निर्मित किए तालाब में छह लाख लीटर पानी भर कर शिवरात्रि के दिन ब्रह्ममुहूर्त में साढ़े तीन बजे स्नान होगा।कुल्लू जिले के बिजली महादेव मंदिर के शिवलिंग पर शिवरात्रि के दिन चौंउसर विशेष रूप से चढ़ता है। सुबह के समय कपाट खुलने के बाद इसे विशेष रूप से चढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर में विशेष पूजा होगी। भजन-कीर्तन भी मंदिर में होता है। चंबा भरमौर के चौरासी मंदिर में शिवरात्रि पर विशेष कार्यक्रम होंगे।
0 Comments