प्रदेश में 25 उद्योग करेंगे 883 करोड़ का निवेश
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल में 25 उद्योग 883 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे करीब 2,830 लोगों को रोजगार मिलेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया।
इसमें नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने तथा मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा टैबलेट, कैप्सूल बनाने वाली मैसर्ज बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स, प्लास्टिक फिल्म, पीवीसी बनाने वाली मैसर्ज तिवारी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और टैबलेट, कैप्सूल बनाने वाली मैसर्ज माइक्रो फार्मा को सोलन सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
प्राधिकरण ने कैप्सूल, टैबलेट बनाने वाली मैसर्ज बाउजी, पीयूएफ पैनल बनाने वाली जयपाली इंफ्रा, कोरोगेटेड बॉक्सिस बनाने वाली रिच प्रिंटर्स, टैबलेट-कैप्सूल बनाने वाली रिजलिन्स हेल्थ केयर कंपनी को सोलन, आईएमएफएल और देशी शराब बनाने वाली मैसर्ज श्री कौमुदी टेक्सटाइल्स को कांगड़ा, टेक्सटाइल फैब्रिक तौलिया बनाने वाली मैसर्ज एफिशिएंट क्रॉप कंट्रोल को सोलन, जिंक पाउडर बनाने वाली मैसर्ज एसए कंसल्टेंसी एंड प्रोजेक्ट्स को सोलन में उद्योग लगाने व विस्तार को मंजूरी दी गई।
0 Comments