Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पदों को भरने की तैयारी

                             30 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थी 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नॉर्थ जोन में हिमाचल सहित विभिन्न राज्यों में सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पदों को भरेगी। इसके लिए 30 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थी 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को नॉर्थ में चल रहे हवाई अड्डों पर तैनाती दी जाएगी। आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन करने का एक हजार रुपये वसूला जाएगा, अन्य वर्गों के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।आवेदन चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मांगे गए हैं। एससी और एसटी वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच, जबकि ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। 


आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कंप्यूटर बेस्ड एक लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसकी तिथि एएआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी, जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 फीसदी न्यूनतम अंक लेने होंगे।सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लेंग्वेज) एनई-6 लेवल के चार, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) एनई-6 लेवल के 21, सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्राॅनिक्स) एनई-6 लेवल के 47 और जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) एनई-4 लेवल के 152 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से हिमाचल सहित नॉर्थ जोन के विभिन्न राज्यों के लिए सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पात्र अभ्यर्थी 5 मार्च तक एएआई की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 




Post a Comment

0 Comments