बारिश-बर्फबारी के बीच 500 से ज्यादा ट्रांसफर ठप
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी शिमला, मनाली और डलहौजी समेत कई इलाकों में ताजा बर्फबारी और बारिश के चलते हिमाचल में तीन एनएच समेत 220 सड़कें बंद हो गई हैं। मंगलवार रात से सुबह तक शिमला और कांगड़ा समेत कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है।
कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है। बारिश-बर्फबारी के बीच 500 से ज्यादा ट्रांसफर ठप होने से ठंड के बीच कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। पानी की स्कीमें भी बाधित हुई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार वीरवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। हालांकि, इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ेगा। आठ फरवरी से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।हिमाचल के पहाड़ों पर मंगलवार को शुरू हुई बारिश-बर्फबारी बुधवार सुबह तक जारी रही। बर्फबारी से मनाली-लेह, कुल्लू-आनी, भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे समेत 220 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। ताजा बर्फबारी-बारिश से ठंड बढ़ गई है।
मनाली-लेह हाईवे सोलंगनाला से आगे बंद है। कुल्लू-आनी हाईवे पर घियागी से आगे आवाजाही बंद है। भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर खड़ामुख तक ही आवाजाही हो रही है। चंबा-चुवाड़ी मार्ग भी जोत के समीप बर्फबारी के चलते बंद हो गया। मंगलवार रात को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और चंद्राघाटी में बर्फीला तूफान भी चला। कुल्लू-लाहौल में करीब 150 सड़कें बंद हो गई हैं। जिले में 215 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। चंबा जिले में 200 ट्रांसफार्मर और 71 सड़कें बंद हैं। 60 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं। भटियात में बिजली गिरने से दो मंजिला मकान राख हो गया। सिरमौर में चूड़धार चोटी पर भी बर्फबारी हुई है। किन्नौर, आनी और शिमला जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है।नारकंडा में हिमपात के कारण एनएच पांच बुधवार दोपहर तक अवरुद्ध रहा। बारिश व बर्फबारी सेब के अलावा गेहूं, लहसुन, प्याज, सरसों आदि फसलों के लिए लाभदायक मानी जा रही है।
0 Comments