इस कार्यक्रम के तहत सभी तैयारियां कर ली गई
भवारना,रिपोर्ट संसार शर्मा
बीएमओ भवारना डॉक्टर नवीन राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी तैयारियां कर ली गई हैं। ब्लॉक भवारना के सभी नोडल टीचर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,आशाओं,एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों की ट्रेनिंग की प्रकिया का आज अंतिम चरण था।
सभी स्कूलों,आंगनबाडियों में एलबेंडाजोल की दवाइयां एवं विटामिन ए की दवाइयां पहुंचा दी गई है।एक से दो साल के बच्चों को विटामिन ए देने के पांच मिनट्स बाद कृमि मुक्त दवाई की आधी गोली दो चम्मच में पीसकर,फिर थोड़ा पानी मिलाकर थोड़ा थोड़ा करके आराम से पिलाई जाएगी।दो से पांच साल तक के बच्चों को पहले विटामिन ए पिलाई जाएगी और पांच मिनट्स के बाद कृमि मुक्ति दवाई चम्मच में पीसकर, फिर थोड़ा पानी मिलाकर थोड़ा थोड़ा करके आराम से पिलाई जाएगी।
6से 19 साल तक बच्चों को कृमि मुक्त दवाई चबाकर खाने के लिए दी जाएगी।सभी लोगों से अपील है कि अपनी नजदीकी आंगनबाडियों में,एवं स्कूलों में बच्चों की कृमि मुक्ति की दवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा बच्चों को स्वस्थ आदतों से जोड़े रखें।जैसे खाना खाने से पहले हाथ धोना,नंगे पैर नहीं घूमना,पैरों में जूते पहनना,सब्जी और फलों को अच्छी तरह धोकर खाना,बाहर के तले भुने खाद्य पदार्थों का कम इस्तेमाल करें,नाखून छोटे रखें,लोकल फलों एवं सब्जियों का सेवन करें।जो बच्चे किसी कारण से 20.02.2025 को दवाई से वंचित रहेंगे उन्हें माप अप दिवस यानिकि 27.02.2025 को कृमि मुक्त दवाई खिलाई जाएगी। एनीमिया यानिकि खून की कमी को रोकने के लिए कृमि मुक्त दवाई का सेवन लाभकारी है।यह दवाई साल में दो बार खिलाई जाती है।कृमि मुक्त दिवस पर 1से 19 साल के 19252 बच्चों को दवाई खिलाई जाएगी।
0 Comments