17,000 विद्यार्थी होंगे शामिल,324 केंद्र बनाए
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल में स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना के पहले चरण की परीक्षा 2 मार्च को होगी। राज्य के सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 17,000 विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा देंगे।
परीक्षा के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) सोलन की ओर से प्रदेश भर में 324 केंद्र बनाए गए हैं। एडमिट कार्ड 20 फरवरी से एससीईआरटी सोलन की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षा दो चरणों में करवाई जाती है। पहले चरण की स्क्रीनिंग परीक्षा 2 मार्च को होगी। इस परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थी ही दूसरे चरण की परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
मेरिट में आने वाले 100 विद्यार्थियों को तीन साल के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसमें कक्षा छठी में चार, सातवीं में पांच और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को छह हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। योजना पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रारंभिक स्तर पर प्रतिभा की पहचान और पोषण करने के लिए शुरू की गई है।
0 Comments