चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने किया
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में शुरू हुई। चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने किया।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिंदिया रानी विशिष्ट अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने की। प्रतियोगिता के पहले दिन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रानी नायक ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में 151 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। शिवाजी यूनिवर्सिटी कोलापुर की काजल महादेव (147 किग्रा) दूसरे और विनाताई अहर (144 किग्रा) तीसरे स्थान पर रहीं।
चौथे नंबर पर ब्रह्मपुर यूनिवर्सिटी की रिंकी नायक (139), पांचवें नंबर पर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की प्रियंका (131) और छठा स्थान मंगलौर विश्वविद्यालय की सपंदना ने (131) किलो भार उठा कर किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता के मुकाबले देर रात तक चलते रहे। प्रतियोगिता में देशभर के 78 विवि से 320 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रही हैं।
0 Comments