Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पशु चिकित्सालय पिछले 15 वर्षों से खस्ताहालत में,जानिए पूरा मामला

                                             पशु चिकित्सालय भरमाड़ 15 साल से अपने भवन के इंतजार में

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जवाली विधानसभा क्षेत्र का भरमाड़ स्थित पशु चिकित्सालय पिछले 15 वर्षों से खस्ताहाल सामुदायिक भवन में चल रहा है।

यह पशु चिकित्सालय न तो डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक है और न ही यहां आने वाले किसानों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस पशु चिकित्सालय का संचालन वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री पशुधन आरोग्य योजना के तहत सामुदायिक भवन भरमाड़ में शुरू किया था। हालांकि 15 साल के बाद भी इसको नया भवन नहीं मिल पाया।


यह पशु चिकित्सालय सात डिस्पेंसरियों को कवर करता है और लगभग 12,000 पशुपालकों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है। स्थानीय लोग और किसान अब प्रदेश सरकार से जल्द नया भवन बनाने की मांग कर रहे हैं। कृषि और पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि इस पशु चिकित्सालय के लिए भूमि चयन किया जा चुका है और जल्द ही आलीशान भवन का निर्माण कराया जाएगा।






Post a Comment

0 Comments