अन्नपूर्णा कार्यालय व सराय भवन का दौरा किया
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
नगरनिगम आयुक्त आशीष शर्मा ने अन्नपूर्णा कार्यालय व सराय भवन का दौरा किया। उनके कर-कमलों से 121000 वीं निःशुल्क भोजन थाली का वितरण भी सम्पन्न हुआ।
अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी पालमपुर के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा ने आयुक्त महोदय का स्वागत किया व सोसाइटी की गतिविधियों की जानकारी दी। अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी पिछले 6 वर्षों से सिविल अस्पताल पालमपुर में रोगियों के परिजनों को तीन समय का निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रही है।
अस्पताल सराय भवन में बहुत कम दरों पर रात्रि निवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जबकि अन्नपूर्णा की तीन एम्बुलेंस भी सेवाएं दे रही हैं। इस दौरान नगरनिगम आयुक्त आशीष शर्मा ने अन्नपूर्णा के सेवा कार्यों की प्रसंशा की और अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
0 Comments