Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अ@वैध रूप से लाए जा रहे खैर के 11 मोच्छे बरा@मद

                                                              मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

वन विभाग ज्वालामुखी की टीम ने एक ऑल्टो कार से अवैध रूप से लाए जा रहे खैर के 11 मोच्छे बरामद किए हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान आरोपी डिंपल कुमार और सुनील कुमार के रूप में हुई है।

इस संबंध में वन विभाग की ओर से स्थानीय थाने में भी मामला दर्ज करवाया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने की है।वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि वनकाटु अवैध रूप से खैर के मोच्छे लोड कर उसे ले जा रहे हैं। मंगलवार देर रात टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए ज्वालामुखी मंदिर के साथ लगते क्षेत्र भैरव मंदिर रोड पर वन काटुओं को धर दबोचा। मौके पर छानबीन के दौरान गाड़ी में रखे खैर के 11 मोच्छे के दस्तावेजों के बारे में जब वन विभाग की टीम ने दोनों सवारों से पूछा तो वे इस संबंध में कोई भी जवाब देने में असमर्थ रहे।


 इसी बीच वन विभाग की टीम ने पुलिस थाना में भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस थाना प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मौके पर जाकर खैर के मोच्छे समेत कार को अपने कब्जे में लिया।अंदेशा जताया जा रहा है कि उपरोक्त भैरो बाबा मंदिर रोड के साथ सरकारी वन भूमि लगती है। ऐसे में कहीं जंगल में लगती सरकारी भूमि से ही यह पेड़ न काटे गए हों, इसको लेकर वन ओर पुलिस विभाग की टीम पूरी छानबीन कर रही है।


वन विभाग की पूरी टीम वन काटुओं पर पैनी नजर बनाए हुए है। खैर की लकड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी को जब्त किया है। किसी भी सूरत में वनकाटु बक्शे नहीं जाएंगे।बीते कुछ महीने पहले वन विभाग के साथ लगती एक निजी भूमि से चंदन के काफी ज्यादा पेड़ कटे थे। ऐसे में भूमि के मालिक की ओर से इसकी थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। अब यहां कटे हुए चंदन के पेड़ में भी कहीं इनकी संलिप्तता न हो इसकी भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 


Post a Comment

0 Comments

जल्द हिमाचल परिवहन विभाग का बदलेगा स्वरूप,जानिए क्या है मामला