प्रैक्टिकल वाले कोर्स के लिए 7,500 से 10 हजार तक फीस
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से डिग्री के साथ कौशल, क्षमता विकास और एडऑन के छह माह के कोर्स की 10 हजार तक फीस चुकानी होगी।
विवि ने कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही ऑनलाइन प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया है। इसके अनुसार, अलग-अलग विभागों में संचालित किए जाने वाले कोर्स को करने के लिए छात्र को बिना प्रैक्टिकल वाले कोर्स के लिए पांच से सात हजार, प्रैक्टिकल वाले कोर्स के लिए 7,500 से 10 हजार तक फीस चुकानी पड़ेगी। विवि ने प्रॉस्पेक्टस में विस्तृत फीस स्ट्रक्चर और हर कोर्स में भरी जाने वाली सीटों का ब्योरा दिया है। कोर्स में प्रवेश के लिए सरकार की ओर से जारी आरक्षण रोस्टर को लागू किया जाना है।
एडऑन कौशल विकास के कोर्स में उपलब्ध और भरी जाने वाली सीटों के ब्यौरे के अनुसार बीकीपिंग के काेर्स में 20, मशरूम फार्मिंग, पर्यावरण विज्ञान, फॉरेंसिक साइंस, माइक्रोबायोलॉजी व इंडिया नॉलेज सिस्टम के काेर्स में 20-20 सीटें भरी जानी हैं। भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स में रशियन में जर्मन व भोटी में 30-30, सर्टिफिकेट इन पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस,रीथिंकिंग ऑफ डेवलपमेंट: इशू एंड चैलेंजिज में 30-30, सोशल वर्क में 20, सर्टिफिकेट इन एन्वायरमेंट, अर्थशास्त्र, पापुलेशन स्टडीज, और वैदिक मैथेटिक्स में 30-30 सीटें भरी जानी हैं। कोर्स में आवेदन के लिए 20 फरवरी अंतिम तिथि है।
0 Comments