जानिए एक सप्ताह तक कैसा रहेगा माैसम
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में माैजूदा विंटर सीजन में 1 जनवरी से 11 फरवरी तक सामान्य से 75 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के लिए 117.9 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 29.4 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई।
बिलासपुर में सामान्य से 91, चंबा 71, हमीरपुर 88, कांगड़ा 86, किन्नाैर 89, कुल्लू 60, लाहाैल-स्पीति 69, मंडी 69, शिमला 78, सिरमाैर 85, सोलन 85 व ऊना में 88 फीसदी कम बारिश हुई है। कम बारिश से प्रदेश के कई भागों में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है।माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिले के अलावा चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है।
16 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 12 से 15 व 17 फरवरी को पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
0 Comments