Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरोली पुलिस टीम का ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान शुरू

                                स्कूल बसों और दोपहिया वाहनों पर आए विद्यार्थियों के दस्तावेज खंगाले

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

हरोली क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के बाहर सुबह 8:30 से 10 बजे तक पुलिस का पहरा नजर आएगा। यह पहरा आने वाले तीन माह तक जारी रहेगा। दरअसल, हरोली पुलिस ने विद्यार्थियों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया है।

 बुधवार को निजी स्कूलों के वाहनों और अपने दोपहिया वाहनों पर आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज खंगाले गए। इस दौरान अधिकतर विद्यार्थियों के पास दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद उन्हें अंतिम चेतावनी देकर छोड़ा गया।जानकारी के अनुसार हरोली क्षेत्र में सुबह के समय शिक्षण सस्थानों को जाने वाले वाहनों में नियमों की पालना को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है। इसका मकसद स्कूल वाहन चालकों और विद्यार्थियों को यातायात का महत्व बताना और उनसे नियमों का पालन करवाना है। 


हरोली पुलिस की टीम ने चंदपुर, पालकवाह, हरोली के विभिन्न गांवों में नाकाबंदी की। इस दौरान चंदपुर में एक स्कूली बस को रोका गया। बस पर स्कूल का नाम अंकित नहीं था और उसमें रखा आग बुझाने का यंत्र भी एक्सपायर हो चुका था। पूछताछ में सामने आया कि बस बीते पांच साल से ऐसे ही संचालित हो रही है। पुलिस टीम ने चालक को हिदायत दी कि शुक्रवार से बस तभी सड़क पर चलेगी, अगर उसमें सभी मानकों का ख्याल रखा जाएगा। सुबह के समय क्षेत्र के आईटीआई प्रशिक्षुओं को भी रोका गया। अधिकतर प्रशिक्षुओं ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और न उनके पास लाइसेंस था। पुलिस टीम ने सभी प्रशिक्षुओं को ड्राइविंग लाइसेंस व हेलमेट पहनने के लाभ बताए और उन्हें भविष्य में पूरे दस्तावेज व हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की हिदायत है।


पुलिस थाना हरोली की टीम ने डीएसपी मोहन रावत और थाना प्रभारी सुनील सांख्यान के नेतृत्व में नए वर्ष के आगमन पर नई शुरुआत की है। इसके तहत हरोली पुलिस अगले तीन माह तक लगातार सुबह 8:30 से लेकर 10:00 बजे तक विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के बाहर विद्यार्थियों, स्कूली बसों के ड्राइवरों और बच्चों के साथ स्कूल जा रहे अभिभावकों को जागरूक करते दिखेगी।डीएसपी मोहन रावत ने बताया कि हरोली क्षेत्र पंजाब के साथ सटा है। बहुत से लोग जाने अनजाने में ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करते। खासकर हेलमेट पहनने से परहेज करते हैं। पुलिस ने कई जगह चालान करने वाले कैमरे भी लगवाए हैं। इसके बावजूद कुछ युवा चालान से बचने के लिए अपने नंबर प्लेट तक बाइक पर लगाना उचित नहीं समझ रहे। इसे देखते हुए अब पुलिस सख्ती बरतने जा रही है।




Post a Comment

0 Comments

हरोली पुलिस टीम का ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान शुरू