सांसद डॉ॰ राजीव भारद्वाज जी के माध्यम से केन्द्रीय ऊर्जा मन्त्री जी की सेवा में धोलाधार हाइड्रो
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
आज समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के तकनीकी अधिकारी संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में सांसद डॉ॰ राजीव भारद्वाज जी से उनके जसूर स्थित संसदीय कार्यालय में मिले।
संस्था के इन तकनीकी अधिकारियों द्वारा कड़ी मेहनत के साथ तैयार की गई पर्यटन एवं स्वरोजगार से जोडने वाली इस महत्वाकांक्षी धोलाधार हाइड्रो टूरजिम परियोजना की सांसद महोदय को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने यह प्री फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है। लम्बे समय तक इसी प्रदेश के ऊर्जा विभाग में अपनी अपनी सराहनीय सेवाएं देने वाले इन तकनीकी अधिकारियों ने सांसद महोदय के साथ अपने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि पालमपुर - धर्मशाला राज्य मार्ग पर स्थित मैंहझा पुल से लेकर सौरभ वन विहार तक न्यूगल खड्ड के दाहिने तट पर बहुआयामी जल-सौर ऊर्जा , हाइड्रो पावर , नौका विहार , पक्षी विहार , स्विमिंग पुल , पर्यटन , वन्य प्राणी , कांगड़ा हैरिटेज विलेज , पावर, पर्यटन, साहसिक खेल, मत्स्य पालन और प्रवासी पक्षियों के लिए प्राकृतिक आवास से युक्त बहुआयामी परियोजना की यह पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट उन्होंने तैयार की है।
सांसद महोदय को अवगत करवाते हुए इन तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट में हाइड्रो- टूरजिम के विकास एवं स्वरोजगार की परिकल्पना की गई है, जिसमें छोटी पनबिजली परियोजनाओं (13.6 मेगावाट), सौर ऊर्जा (2.5 से 3.00 मेगावाट) के आंकलन के अलावा पार्क, झील, ट्रैक, पूल, और कांगड़ा विरासत का निर्माण शामिल है। प्रस्तावित झीलों का उपयोग छत पर सौर पैनलों के साथ तैरती संरचनाओं का भी विकास किया जाएगा और यह प्रवासी पक्षियों के लिए प्राकृतिक आवास के रूप में भी काम करेगी । यहाँ आगंतुकों के लिए ठहरने की सुविधा भी प्रदान होगी जो कि एक अतिरिक्त आकर्षण होगा। सांसद महोदय से मुलाक़ात की जानकारी पत्रकारों को देते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि पालमपुर की इस घाटी में सामने हरे भरे खूबसूरत घनघोर जंगल एवं टिमटिमाती बर्फ से ढकी धौलाधार पहाड़ियों की इस तलहटी में न्यूगल खड्ड का दाहिना किनारा पालमपुर में पर्यटन के विकास में चार चांद लगाने का पर्याप्त अवसर प्रदान करता है।
0 Comments