खो-खो वर्ल्ड कप में जीते दो मुकाबले
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली में खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला सीनियर टीम में खराहल घाटी की नीता ठाकुर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। नीता ठाकुर राष्ट्रीय टीम में खो-खो वर्ल्ड कप खेलने वाली हिमाचल की पहली खिलाड़ी हैं।
पहले मैच में भारत ने साउथ कोरिया को शिकस्त दी। दूसरे मुकाबले में ईरान को हराया। परिवार ने एक साथ बैठकर लाइव इस मैच को देखा। परिजनों के टीवी पर एक साथ बैठकर मैच देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खो-खो वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में खराहल की नीता के चयन को लेकर बेउगी गांव में खुशी की लहर है। नीता ने खेल सफर 2014 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खराहल से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर किया। अब तक 13 बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। स्कूल के डीपीई देव चंद ठाकुर ने कहा कि टीम की सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।
0 Comments