सेरा चौक पर युवक से चि@ट्टा बरा@मद
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
थाना क्षेत्र नादौन में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज हुआ है। मामले के तहत आरोपी से 10 ग्राम चिट्टा, तराजु और चार सिरिंज बरामद की गई हैं।
आरोपी की पहचान योगेश कुमार आयु 27 वर्ष निवासी झलाण के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह नादौन थाना से एएसआई पवन कुमार की अगुवाई में हेड कांस्टेबल बलदेव कुमार, गृहरक्षक कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह की टीम ने सुबह पांच बजे गश्त के दौरान आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त के दौरान अंब मार्ग पर मानपुल धनेटा की ओर मुड़ी तो निकट ही सेरा चौक पर एक युवक लुधियाना से आ रही एचआरटीसी बस से उतरकर पैदल जाता दिखा।
संदेह होने पर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया। इसके बाद टीम ने उसकी तालाशी ली।इस दौरान युवक की कमर पर बांधे पर्स की एक जेब से एक पुड़िया मिली, जिसमें से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को शनिवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।
0 Comments