बहिन के घर को जाने वाले रास्ते पर लगे तीनों खम्बो की लाईटों को कुनैक्शन नहीं दिया
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
कई बार राजनैतिक दुराभावना के चलते राजनीतिज्ञों के रिश्तेदारों को भी किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता विषय बेहद हैरानगी का है।
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के अन्तर्गत बार्ड नम्बर 17 में उनकी बहिन का आवास है। जहां आज से लगभग दो वर्ष पूर्व स्ट्रीट लाईट लगाई जा रही थीं। उस मोहल्ले की सभी लाईटें चालू कर दी गईं लेकिन बहिन के घर को जाने वाले रास्ते पर लगे तीनों खम्बो की लाईटों को कुनैक्शन नहीं दिया गया । इस विषय को जहां जहां सम्भव हो सका उचित एवं उपयुक्त स्थल पर रखने का प्रयास किया लेकिन किसी ने मोबाइल नहीं उठाया जबकि किसी ने उठाया तो उनके कान में जूं तक नहीं रेंगी ।
अन्ततोगत्वा इस तरह की हरकत को लम्बे समय के उपरान्त पूर्व विधायक ने नगर निगम आयुक्त श्री जाफिर इकबाल जी ( आई ए एस ) के ध्यानार्थ लाया । पूर्व विधायक ने नगर निगम आयुक्त की कार्यप्रणाली की जोरदार शब्दों में प्रशंसा करते हुए कहा कि जहां पिछले दो वर्षों से यह खम्बे राजनैतिक प्रतिशोध की बेरुखी से आंसू वहा रहे थे 24 घण्टे की भीतर भीतर दूधिया रोशनी से चकाचौंध हो गये । पूर्व विधायक ने उन अधिकारियों को भी नगर निगम आयुक्त की कार्यप्रणाली का अनुसरण करने का आग्रह किया है जो कि जन साधारण का मोबाइल उठाना तो दूर सीधे मुँह से बात करना उचित नहीं समझते ।
0 Comments