ऊना में छिपाई थी पिस्तौल, वारदात से पहले पंजाब पुलिस ने पकड़ा
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले के एक कारोबारी को फिरौती के नाम पर धमकाने और उसकी हत्या की साजिश में शामिल शूटर मनजोत सिंह मनी का एसआईटी ने प्रोडक्शन वारंट हासिल किया है। आरोपी मनजोत को ऊना लाया गया है। एसआईटी टीम ने आरोपी को ऊना अदालत में पेश किया।
अदालत ने आरोपी को चार दिन की रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। बीते बुधवार को इस मामले में पुलिस अधीक्षक ऊना ने एएसपी संजीव भाटिया की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की एसआईटी टीम गठित की थी। इसके बाद एसआईटी ने शुक्रवार को आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर ऊना लाने में सफलता हासिल की।जानकारी के अनुसार जिला में कुछ समय से अंजान, विदेशी व वर्चुअल मोबाइल नंबरों से कारोबारियों को धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले सामने आए। बीते दिनों पंजाब के जालंधर पठानकोट सड़क मार्ग पर गांव रायपुर रसूलपुर के पास पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रवि बलाचौरिया गैंग के 20 वर्षीय एक शूटर मनजोत सिंह मनी को गिरफ्तार किया था। उससे दो पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए। रवि बलाचौरिया वर्तमान में राजस्थान जेल में बंद है। शूटर मनी ने पुलिस हिरासत में कबूल किया कि उसने ऊना में जाकर एक कारोबारी की हत्या करनी थी। गैंग के किंगपिन बलाचौरिया ने उस कारोबारी से रंगदारी मांगी थी।
हत्या की वारदात में उसकी मदद गांव के ही जसकरण सिंह कारी ने करनी थी। इस काम के लिए उसे 25000 रुपये एडवांस भी मिले थे। पूछताछ के दौरान शूटर ने यह भी बताया कि उसने पहले ऊना में रेकी की और वहां एक पिस्तौल भी छिपाया। पंजाब पुलिस ने ऊना आकर आरोपी की ओर से छिपाए पिस्तौल को भी बरामद किया था। इस मामले में बीते सोमवार को पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने पुलिस लाइन झलेड़ा में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऊना राकेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें पुलिस महानिदेशक ने फिरौती मामलों को लेकर कड़ा संज्ञान लिया और एसपी राकेश सिंह को कड़े निर्देश जारी किए थे। इसके बाद एसपी राकेश सिंह ने एसआईटी का गठन किया। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी मनजोत सिंह से पूछताछ जारी है। कहा कि आरोपी से पूरे मामले की जानकारी जुटाने के बाद उसके साथियों पर भी दबिश दी जाएगी। कहा कि जिला में सक्रिय आपराधिक छवि के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द पूरी गैंग का भंडाफोड़ किया जाएगा।
0 Comments