Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो लोगों की भाखड़ा नंगल के समीप स@ड़क दुर्घ#टना कारण दुःखद मौ@त

                                  किराए पर की गई गाड़ी की ट@क्कर एक बोलबो बस के साथ हो गई

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

उपमण्डल जवाली की ग्राम  पँचायत पलोहड़ा के कस्बा मावा के दो लोगों की भाखड़ा नंगल के समीप सड़क दुर्घटना कारण दुःखद मौत होने की जानकारी है ।

इसी बिषय पर मंगलवार सुबह करीब दस बजे पँचायत पलोहड़ा के उपप्रधान डॉक्टर रजिंदर सिंह ने बताया उनकी पँचायत के कस्वा मावा की सुमन कुमारी करीब 44 वर्षीय अपने पति ,देवर के बेटे ,कुड़म व कुड़मनी के साथ अपनी बहू को छोड़ने दिल्ली एयरपोर्ट गए थे।जहाँ से बापिस आते बक्त भाखड़ा नंगल के समीप उनके द्बारा किराए पर की गई गाड़ी की टक्कर एक बोलबो बस के साथ हो गई।


जिस दौरान सुमन कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि देबर के लड़के वरुण की कुछ समय उपरांत मृत्यु हो गई।इसके साथ ही मृतका का पति, गाड़ी चालक ,कुड़म व कुड़मनी निबासी पँचायत बरुणा तहसील फतेहपुर गंभीर घायल हो गए।जिन्हें भिन्न -भिन्न अस्पतालों में भर्ती करबाया गया है।बताया जा रहा है मृतका का बेटा कनाडा में नॉकरी करता है।जिसके पास बहू जा रही थी व परिजन उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर छोडने गए थे कि बापिस आते समय हादसे का शिकार हो गए।वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम सा पसर गया। 




Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी