Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जब रक्ष@क ही बन जाए भ@क्षक तो क्या होगा समाज का,जानिए पूरा मामला

                                             पुलिस वालों और होटल कर्मी के नशे में होने की आशंका

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

बनीखेत में निजी होटल के मैनेजर की हत्या के मामले में आरोपी दो पुलिस कर्मियों के नशे की हालत में होने की आशंका पुलिस ने जताई है।

प्रेस वार्ता में जब पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से सवाल पूछा गया कि क्या आरोपी पुलिस के कर्मचारी शराब के नशे में थे। इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि जिस प्रकार से प्रारंभिक जांच में पाया है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा कि शायद पुलिस जवान और होटल कर्मी नशे में थे। 


हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई।मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही यह बात सामने आ पाएगी। इसको लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न को लेकर इन पुलिस जवानों को चंबा से डलहौजी भेजा था। वहां पर ड्यूटी करने के बाद ये वापस चंबा लौट रहे थे। वहीं, पुलिस के लिए यह जांच का विषय रहेगा कि वे डयूटी के दौरान भी नशे में थे या ड्यूटी के बाद उन्होंने नशा किया।





Post a Comment

0 Comments

दधोल चौक पर एचआरटीसी की बस और कार की हुई टक्क@र