Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचपीयू ने किया यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी

                                               28 फरवरी तक किए जा सकेंगे प्रवेश के लिए आवेदन 

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा संस्थान सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 (जनवरी सत्र) में स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 

एडमिशन पोर्टल आज से खुलेगा और 28 फरवरी तक प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।संस्थान निदेशक प्रो. संजू करोल ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि छात्र डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में तय तिथि तक प्रवेश ले सकते हैं। सीडीओई से डिग्री और डिप्लोमा करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए प्रॉस्पेक्टस एचपीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी इससे हर कोर्स की जानकारी ले सकते हैं। www.hpuniv.ac.in वेबसाइट या nadmissions.hpushimla.in के माध्यम से विद्यार्थी जानकारी लेने के साथ प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।


सीडीओई की ओर से संचालित किए जाने वाले डिग्री, डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तय कर ली गई है। इसके अनुसार स्नातक डिग्री कोर्स बीए और बीएससी वार्षिक प्रणाली में प्रवेश के लिए 28 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं, 28 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया, बीएड के लिए 15 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन पीजी कोर्सों में एमए हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, म्यूजिक, संस्कृत, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, एमए जेएमसी और एमकॉम में प्रवेश के लिए भी 28 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। 


एआईसीटीई से अप्रूव एमबीए के दो वर्षीय कोर्स के अलावा डिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड, योग स्टडीज, कंप्यूटर एप्लीकेशन, डाटा साइंस में प्रवेश के लिए भी 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीएड के वार्षिक प्रणाली के कोर्स के लिए 15 फरवरी और एमए एजुकेशन के दो साल के कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी तय की गई है।


Post a Comment

0 Comments

आज से तीन दिन गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट