Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विभा नेगी भविष्य में मॉडलिंग में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं

                   विभा नेगी मूल रूप से कुमारसैन की बरेहरी पंचायत के कठीन गांव की रहने वाली हैं

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

शिमला विंटर कार्निवल 2025 की विजेता विभा नेगी भविष्य में मॉडलिंग में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बीते हफ्ते गेयटी थियेटर में हुई मिस और मिस्टर नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में भी इनका चयन रनवे मॉडल के रूप में हुआ।  

विभा नेगी मूल रूप से कुमारसैन की बरेहरी पंचायत के कठीन गांव की रहने वाली हैं। विभा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग में अपना कॅरिअर बनाने का शौक है, लेकिन पढ़ाई के चलते प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाईं।वर्तमान में वह इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की छात्रा हैं। विभा नेगी ने बताया कि वह अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता को देती हैं।


जिन्होंने उन्हें मिस विंटर कार्निवल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में पहनी गई सारी ड्रेस और गहनों को भी उनकी माता ने ही चुना है। बताया कि यहां तक पहुंचने में उनकी माता का बहुत बड़ा योगदान है। विभा नेगी की माता वर्तमान उच्चतर शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। उनके पिता का 7 वर्ष पहले निधन हो चुका है। 





Post a Comment

0 Comments

95 किस्मों की जड़ी-बूटियां विलुप्त होने के कगार पर