Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाडली की ह@त्या होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

                                                       ला@डली की ह@त्या पर सुधबुध खो रहीं मां

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

 पंजाब राज्य में लाडली की हत्या होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेसुध हो रही हैं। मसाैली पंचायत के शेरू गांव में हर आंख नम है। वीरवार को मच्छयाल स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया।

मृतक निशा की बहन रितू के मुताबिक मोबाइल फोन पर उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी गई थी। कुछ ही घंटों के बाद बहन का शव नहर से बरामद हुआ तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। 20 जनवरी को वह अपनी बहन निशा के साथ कार में चंडीगढ़ जा रही थी, तभी आरोपी उनकी बहन को कॉल कर वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था।वीरवार को पिता हंसराज सोनी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


उन्होंने बेटी को मौत के घाट उतारने के लिए कुछ अन्य लोगों की भी मिलीभगत की आशंका जताई है। हत्यारोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग उठाई है। कहा कि साजिश के तहत पंजाब पुलिस के एक जवान ने पहले दोस्ती के जाल में फंसाया, फिर उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। परिजनों ने जोगिंद्रनगर पहुंचकर प्रदेश सरकार, पुलिस अधीक्षक मंडी से बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने की भी मांग उठाई है।मसौली पंचायत की 21 साल की निशा एयर होस्टेस बनकर आसमान में ऊंची उड़ान भरना चाहती थी। माैत से परिजनों के भी सपने टूट गए। पांच माह पहले निशा आरोपी के संपर्क में आई थी।


मृतका निशा की बहन रितू ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते थे। तीन बहनों की सबसे छोटी निशा को पिता हंसराज सोनी बेटे की तरह दुलार करते थे। अपनी लाडली बेटी निशा को नम आंखाें से आखिरी विदाई देते हुए मां मुकेश सोनी ने कहा कि इंसाफ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार भी हस्तक्षेप करे।मसौली पंचायत की प्रधान अंजना ने निशा की हत्या पर रोष जताते हुए पंजाब राज्य में पढ़ाई कर रहीं अन्य बेटियों की सुरक्षा पर भी चिंता व्यक्त की। वहां के पुलिस प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।



Post a Comment

0 Comments

लाडली की ह@त्या होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल