Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रयागराज महाकुंभ के लिए ऊना से सोमवार को दूसरी विशेष ट्रेन

                                              महाकुंभ के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने का मिला 

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

तीर्थनगरी प्रयागराज महाकुंभ के लिए ऊना से सोमवार को दूसरी विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने का मिल रहा है।

23 फरवरी को प्रयागराज के लिए चलने वाली आखिरी ट्रेन तक रिजर्व डिब्बे पैक हो गए हैं। वहीं, सामान्य डिब्बों में भी लोगों की भीड़ देखने का मिल रही है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में शाही स्नान होने जा रहा है।इस बीच 25 जनवरी को चलने वाली विशेष ट्रेन में लोगों की ज्यादा वेटिंग चल रही है। मौनी अमावस्या के लिए प्रयागराज जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में स्नान की ज्यादा महत्ता है। इसे देखते हुए सामान्य डिब्बों में ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। 25 जनवरी को चलने वाली विशेष ट्रेन के स्लीपर कोच में 43 और एसी थ्री टियर कोच में 31 लोगों की वेटिंग चल रही है।


वहीं, ऊना से प्रयागराज के लिए चौथी ट्रेन 9 फरवरी को चलेगी। इसमें रिजर्व डिब्बों के स्लीपर डिब्बे में 39 और एसी थ्री टियर डिब्बे में 36 वेटिंग है। 15 फरवरी को चलने वाली पांचवीं ट्रेन के स्लीपर कोच में 26 और एसी में 19 वेटिंग, 23 फरवरी को चलने वाली छठी एवं अंतिम ट्रेन के स्लीपर में 21 और एसी में 6 वेटिंग है।ऊना से प्रयागराज के लिए चलने वाली पहली ट्रेन पैक होकर प्रयागराज पहुंची। सोमवार को चलने वाली दूसरी ट्रेन अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से रात 10:05 बजे चलेगी। सामान्य के दस डिब्बों के लिए स्टेशन में रात 8:00 बजे से टिकट मिलेगा। सामान्य डिब्बों का किराया 275 रुपये रहेगा।ऊना में पांच मिनट स्टॉपेज के बाद रात 10:35 बजे प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन के लिए रवाना होगी। अगले दिन मंगलवार शाम 06:00 बजे फाफामऊ जंक्शन में ट्रेन पहुंचेगी। मंगलवार रात 10:30 बजे ट्रेन ऊना वापस आएगी।





Post a Comment

0 Comments

प्रयागराज महाकुंभ के लिए ऊना से सोमवार को दूसरी विशेष ट्रेन