सीसीटीवी में कैद हुईं ग्राहक बन गहने चुरातीं महिलाएं
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मुख्यालय स्थित एक ज्वैलरी शॉप से दिनदहाड़े गहने खरीदने आई दो महिलाओं की ओर से चोरी करने का मामला सामने आया है। हालांकि गहने चोरी करने की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है।
सोशल मीडिया पर भी अब यह वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रह है कि ग्राहक बन ज्वेलरी शॉप में आई महिलाओं ने दो मंगलसूत्र और चैन पर हाथ साफ किया है। अब इसकी शिकायत पुलिस में दी गई है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो महिलाएं ज्वेलरी शॉप में बैठी होती हैं, दुकानदार उनके सामने मांगे गए गहनों को रख देता है।
इस बीच एक महिला चुपके कुछ उठाकर अपने पास रख लेती है। वहीं, सीसीटीवी में कैद हुई महिलाओं की हरकत के बाद अब कई तरह की चर्चाओं का माहौल है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गाेकुल चंद्रन ने कहा कि शिकायत मिली है, पुलिस ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
0 Comments