Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार ने निकाली खनन रक्षकों की भर्ती

                                                      उद्योग विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी 

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में उद्योग विभाग अपने जियोलॉजिकल विंग में 80 पदों पर खनन रक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। उद्योग विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

 विभाग इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाएगा। विज्ञापन छपने के 30 दिन के भीतर सामान्य क्षेत्र के युवाओं जबकि 45 दिन के भीतर जनजातीय क्षेत्रों के युवाओं को आवेदन करना होगा।न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है और आयु सीमा 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ 14 सेकंड में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 17 सेकंड में रेस पूरी करनी होगी। इसके अलावा पुरुष वर्ग में 1,500 मीटर की दौड़ दस मिनट में महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी होगी।


 विभाग की वेबसाइट अथवा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के युवाओं को 200 रुपए जबकि आरक्षित श्रेणी के युवाओं को 66 रुपए का डिमांड ड्रॉफ्ट बनाना होगा।स्नातक के अधिकतम 75 अंक मिलेंगे, आर्थिक तौर पर कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और बीपीएल 2 अतिरिक्त अंक, अनुसूचित जाति, जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी 2 अतिरिक्त अंक, अनुभव के 3 अतिरिक्त अंक, विधवा, तलाकशुदा, एकल नारी और अनाथ को 3 अतिरिक्त, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 5 अतिरिक्त अंक मिलेंगे। 

कुल 90 अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।खनन रक्षक बनने के लिए पुरुष वर्ग में ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और महिलाओं की 150 सेंटीमीटर अनिवार्य की गई है। युवाओं का सीना 79 सेंटीमीटर और महिलाओं की 74 सेंटीमीटर होना चाहिए। खनन रक्षक बनने के लिए ग्राउंड-टेस्ट अनिवार्य रूप से पास करना होगा। जिलों में एडीसी की अध्यक्षता में चयन कमेटी बनाई जाएगी।



Post a Comment

0 Comments

सरकार ने निकाली खनन रक्षकों की भर्ती