शाम छह बजे तक यह पूछताछ चलती रही
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
विजिलेंस ने 20 करोड़ रुपये लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी युद्ध चंद बैंस से मंगलवार को छह घंटे तक पूछताछ की। शाम छह बजे तक यह पूछताछ चलती रही।
बुधवार को फिर 11 बजे बैंस को विजिलेंस कार्यालय शिमला बुलाया गया। विजिलेंस की ओर से बैंस के बयानों को दर्ज किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये का फर्जी तरीके से लोन लेने और धोखाधड़ी करने के आरोप में विजिलेंस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। मैसर्स हिमालय स्नो विलेज और होटल लेक पैलेस के मालिक युद्ध चंद बैंस पर आरोप है कि उसने बैंक स्टाफ से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से लोन ले लिया।
0 Comments