घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला की गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट पर हुए हादसे में मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है। उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने मंगलवार को साइट में पहुंचकर घटनास्थल पर जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाए।
इसके बाद हादसे से संबंधित लोगों को उप-मंडलाधिकारी ने बुधवार के लिए कार्यालय में तलब किया है जहां उनके ब्यान दर्ज किए जाएंगे। ऐसे में साइट से संबंधित लोगों के साथ-साथ पैराग्लाइडर ऑपरेटर और पायलट को उप-मंडलाधिकारी कार्यालय में हाजिर होना पड़ेगा।मजिस्ट्रेट जांच में जुटे उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने हादसा स्थल में तमाम पहलुओं की जांच की। हादसे में पैराग्लाइडर कितनी ऊंचाई से गिरा और घटना स्थल में क्या क्या चीजें मौजूद थी इन पहलुओं की जांच की है।
अब हादसे से संबंधित सभी लोगों को बुधवार के दिन कार्यालय बुलाया गया है जहां सभी के ब्यान दर्ज किए जाने हैं जिसके आधार पर जांच का आधार बनाया जाएगा। गौर रहे कि 17 जनवरी को गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट में करीब सौ फुट ऊंचाई से पैराग्लाइडर गिरा था, जिसमें तामिलनाडु के पर्यटक की मौत हो गई थी और पायलट घायल हो गया था।जबकि इधर, पर्यटन विभाग ने भी इस मामले में पैराग्लाइडर ऑपरेटर और पायलट से जवाब लिया है जिसके आधार पर विभाग ने भी आगे की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
0 Comments