हर माैसम में बिजली लाइनों की मरम्मत कर रहीं महिला टीमेट
सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट
आधुनिक युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के बिजली बोर्ड में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तीन महिला टीमेट काम कर रही हैं।
वे सर्दी, गर्मी और बरसात में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए काम कर रही हैं। बता दें कि नाहन, पांवटा साहिब व राजगढ़ में एक-एक महिला टीमेट सेवारत हैं। यह तीनों महिलाएं जब लाइनमैन के साथ काम करते देखी जाती हैं तो सभी लोग इन्हें देखकर हैरान हो जाते हैं। इस बारे में अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह बताया कि बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर तैनात तीनों महिला कर्मी नारी शक्ति का उदाहरण पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुरुष प्रधान व्यवसाय में तीनों महिलाओं ने कभी भी कोई भी शिकायत नहीं की है कि उन्हें किसी काम में अड़चन आ रही है।
जिला मुख्यालय नाहन में बिजली बोर्ड में 30 वर्षीय अनिशा अंसारी निवासी अमरपुर मोहल्ला नाहन 6 महीनों से टीमेट के पद पर काम कर रही हैं। अनीशा की नौकरी टीमेट पद पर स्पोर्ट्स कोटे से लगी है। अंसारी हिमाचल क्रिकेट टीम में स्पिनर बॉलर हैं। अनीशा अंसारी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुकी हैं। उनके पिता अख्तर अंसारी कारपेंटर हैं। अनिशा के परिवार में चार-भाई बहनों में वे सबसे छोटी हैं। अनिशा ने कहा कि महिलाओं को काम से घबराना नहीं चाहिए।
अनिशा नाहन डिवीजन में अकेली महिला टीमेट कर्मी हैं। अनीशा ने बताया सीनियर कर्मचारियों से उन्हें पूरा सहयोग मिलता है।पांवटा साहिब में टीमेट पद पर तैनात सुलोचना देवी की ज्वाइनिंग 21 जनवरी 2023 को हुई। सुलोचना कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उनके पति अपना काम करते हैं। सुलोचना की एक साल की बेटी है। उन्होंने पांवटा साहिब से स्नातक की पढ़ाई की है।राजगढ़ की पुष्पा देवी हाब्बन में टीमेट के पद पर सेवाएं दे रही हैं। पुष्पा के माता-पिता नहीं हैं। मामा गुमान सिंह ने पुष्पा का पालन-पोषण किया है। पुष्पा हैंडबाल चैंपियन हैं। पुष्पा राष्ट्रीय स्तर तक हैंडबाल में खेल चुकी हैं। पुष्पा ने फरवरी 2024 में टीमेट पद पर सेवाएं शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि वह नौकरी मिलने से बेहद खुश हैं। पुष्पा ने अपने मामा गुमान सिंह, कोच और अध्यापकों का आभार जताया। उन्होंने हर कदम पर उसका साथ दिया।
0 Comments