Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू

                                   बच्चों को टीवी ग्रस्त मरीज से दूरी न बनाने का आह्नान किया गया

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया हुआ है इसी कड़ी में हैल्थ ब्लॉक फतेहपुर की टीम ने गुरुवार करीब 11 बजे  शिक्षा खँड फतेहपुर के तहत पड़ती राजकीय प्राथमिक व राजकीय माध्यमिक पाठशाला बटाहडी के बच्चों को क्षेत्र को टीवी मुक्त बनाने की शपथ दिलबाई ।

इस दौरान बच्चों को टीवी ग्रस्त मरीज से दूरी न बनाने का आह्नान किया गया।साथ ही बताया टीवी की बीमारी अब लाइलाज नही रही है बशर्ते इसका पूरा उपचार लिया जाए।उंन्होने स्कूली बच्चों व स्कूल प्रशासन से अपील की कि वह भी अपने आस पास टीवी के लक्षण रखने वाले मरीज को जानते हैं तो उसकी सहायता को आगे आते हुए स्वास्थ्य विभाग को जानकारी जुटाएं।कहा टीवी हारेगा ,हिमाचल जीतेगा तभी देश जीतेगा।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर दीपक अवस्थी ,डॉक्टर रचना शर्मा ,अनुपम कुमारी ,शबनम सहितपाठशाला प्रशासन की तरफ से अध्यापक राजेश कुमार,अध्यापिका पबना सहित अन्य उपस्थित रहे ।  







Post a Comment

0 Comments

95 किस्मों की जड़ी-बूटियां विलुप्त होने के कगार पर