Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टैक्सटाइल कंपनी के सुरक्षा गार्ड से लोगों ने क्यों की मार@पीट,जानिए

                                               पुलिस ने छह लोगों को को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

नालागढ़ की एक टैक्सटाइल कंपनी के सुरक्षा गार्ड किशन चंद ने आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने व उसकी राइफल छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है।

पुलिस में दी शिकायत में सुरक्षा कर्मी ने बताया कि वह कंपनी की आवासीय कॉलोनी में एक मंदिर में खड़ा था। इस बीच आधा दर्जन लोग आए और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसकी राइफल छीनकर ले गए। मारपीट करने वालों में पंजाब के रूपनगर जिले के चांदपुर बेला गांव के मेजर सिंह, नालागढ़ के कालीबड़ी गांव के बाल कृष्ण, नालागढ़ के रख गांव का अक्कू , नंगल गांव का सलीम, पसालड़ा का रोहित व दोलेवाल का दिलराज मोहम्मद शामिल हैं।उधर, एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की ओर से छीनी गई राइफल भी बरामद कर ली है। 







Post a Comment

0 Comments

 आखिर कैसे मिला सरुप चन्द चौधरी को नायब तहसीलदार का दर्जा