35 फीसदी अभ्यर्थी ही पास कर पाए टेट
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। यह परिणाम 35 फीसदी रहा है।
नवंबर में हुई इस परीक्षा के दौरान 31,896 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 11,026 ही पास हुए हैं। इस दौरान शास्त्री विषय में सबसे अधिक 66.67 और पंजाबी विषय में सबसे कम 4.92 फीसदी परिणाम रहा है।जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर 2024 में जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, लैंग्वेज टीचर, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था।
इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने 35,031 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे, जिनमें से 31,896 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 3135 अभ्यर्थी गैरहाजिर थे। बोर्ड की ओर से घोषित किए गए परिणाम के दौरान 3135 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है, जबकि 20870 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल रहा है। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड ने छह अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलई घोषित किया है।
0 Comments