महिला मंडल अपने पारंपरिक परिधान में सजकर मालरोड पहुंचे
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
विंटर कार्निवल मनाली में होने वाली राइट बैंक की महानाटी को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार रात को मनाली में युवक की हत्या के बाद नाटी को स्थगित करना पड़ा है।
लेकिन नाटी के लिए राइट बैंक से कई महिला मंडल अपने पारंपरिक परिधान में सजकर मालरोड पहुंच गए थे। इस दौरान महानाटी के रद्द होने से महिलाओं को निराश होना पड़ा और उन्हें बिना प्रस्तुति दिए ही वापस घर लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि अब नाटी का आयोजन विंटर कार्निवल के अंतिम दिन 24 जनवरी को किया जाएगा।
0 Comments