थाना बंगाणा पुलिस ने गश्त के दौरान की कार्रवाई
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला ऊना के बंगाणा थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी जोल के कर्मचारियों ने गश्त के दौरान जंगल में खड़े ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने ट्रक में लोड शराब की 344 पेटियां पकड़ी हैं।
जानकारी के अनुसार जोल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात गांव बेहलां राधा स्वामी सत्संग घर के समीप वीरान जंगल में खड़े ट्रक नंबर एचपी -37 एचपी जे-0902 की तलाशी लेने के दौरान उसमें से 344 पेटियां शराब की बरामद की है। विशाल सिंह और यश निवासी जाडला कौडी तहसील घनारी जिला ऊना, संजय कुमार कमलाह फोर्ट तहसील धर्मपुर जिला मंडी, गुरदेव सिंह पुत्र देसराज निवासी गांव त्यारा जिला कांगड़ा को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक अब तक की सबसे बड़ी शराब की यह खेप पकड़ी गई है। ऊना पुलिस के एसपी राकेश सिंह ने खुद पुलिस चौकी जोल पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक पकड़ी गई शराब में दो सौ से ज्यादा देसी शराब की पेटियां और 110 के करीब अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गईं। पुलिस की ओर से आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम एचपी एक्साइज एक्ट की धारा 39(1) एक के अधीन विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस इस मामले में यह पता लगाने में जुट गई है कि शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और आगे इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ऊना पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है। पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार के नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने कुछ ही हफ्तों में चिट्टा के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है और इसमें भी केस रजिस्टर्ड किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।
0 Comments