सिविल अस्पताल पालमपुर में बनेगी चार मंजिला पार्किग
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
सिविल अस्पताल पालमपुर में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को अब पार्किग की समस्या नहीं आएगी। अस्पताल के परिसर में साढ़े चार करोड़ के चार मंजिल पार्किग बनेगी। पार्किग में 100 वाहन खड़े करने की व्यवस्था होगी।
इस पार्किग का जल्द शिलान्यास कर दिया जाएगा।इसके लिए बजट का प्रावधान कर दिया है। अस्पताल परिसर में बनने वाली यह बड़ी पार्किग होगी। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल पालमपुर में पिछले कई सालों से वाहन को खड़ा करने की मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।अस्पताल परिसर ने पार्किग सुविधा न होने पर लोगों को बाहरी इलाके में वाहन खड़े करना पड़ते है। इससे कई बार लोगों को वाहनों के चालान भी हो जाते हैं।
इससे परेशान होकर मरीज अपने वाहनों को घर पर छोड़कर बसों में अस्पताल आते हैं। यह देख लोगों ने स्थानीय विधायक आशीष बुटेल से अस्पताल परिसर में पार्किग बनाने की मांग की थी। लोगों की मांग को देख अब विधायक ने अस्पताल परिसर में चार मंजिल पार्किग बनाने की घोषणा कर दी है। अस्पताल परिसर की अब तक की बात करें तो केवल स्टाफ के साथ मरीजों के थोड़े बहुत वाहन ही खड़े हो पाते हैं, जबकि अस्पताल में रोजाना 800 के करीब ओपीडी होती है।सिविल अस्पताल पालमपुर में चार मंजिल पार्किग बनेगी।
इस पर साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 100 वाहन खड़ा करने की व्यवस्था होगी। इस पार्किग का काम आने वाले दिनों में शुरू कर दिया जाएगा।लोगों की परेशानी को देख सिविल अस्पताल पालमपुर में पार्किग बनाने का फैसला लिया है, ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए बजट की व्यवस्था कर दी गई है। मुख्यमंत्री के पालमपुर दौर पर इसका शिलान्यास करवा दिया जाएगा। जल्द ही इस पार्किग का निर्माण कर जनता को सौंपा जाएगा।
0 Comments