मकर संक्रांति पर पेंशनरों को बड़ा तोहफा
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य बिजली बोर्ड में 75 वर्ष से अधिक आयु के करीब तीन हजार पेंशनरों को नए वेतनमान का बकाया एरियर जारी हो गया है।
मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बोर्ड प्रबंधन ने बकाया एरियर देने के लिए 44 करोड़ की राशि जारी की। नौ करोड़ की राशि कुछ समय पूर्व जारी की थी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुछ माह पूर्व 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों को पूरा बकाया जारी करने की घोषणा की थी।
इसी कड़ी में बोर्ड ने एक जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर का बकाया 77.5 फीसदी पैसा मंगलवार को पेंशनरों के बैंक खातों में जमा करवा दिया है।बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बकाया एरियर जारी कर दिया है।
75 साल से अधिक आयु के सेवानिवृत्त कर्मियों को यह लाभ दिया गया है। पेंशनरों का एक जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर का 77.5 फीसदी पैसा बकाया था। इससे पहले सरकार के निर्देशों पर 9 करोड़ रुपये जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि अन्य पेंशनरों और कर्मचारियों व अधिकारियों को भी जल्द नए वेतनमान का एरियर जारी किया जाएगा।
0 Comments