Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्लॉक भवारना में अलग अलग गांव ब स्कूलों में विभिन्न जागरूकता अभियान

              100 दिन के टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत चलाए जा रहे है जागरूकता अभियान 

भवारना,रिपोर्ट संसार शर्मा 

ब्लॉक भवारना के  विभिन्न संस्थानों में 100 दिन टीवी मुक्त अभियान के तहत अलग-अलग जगह में जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में आज  भवारना की स्वास्थ्य शिक्षिका  जी ने ब्लॉक भवारना के बीएमओ डॉ नवीन राणा जी के दिशा निर्देशो के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरग में एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दरग में जागरूकता अभियान का आयोजन किया। राजकीय माध्यमिक पाठशाला दरग में बच्चों को स्वस्थ आदतें अपनाने, बीमारियों से दूर रहने ,अपनी रोग प्रतिरोक्त क्षमता को बढ़ाने की तकनीक बताई गई स्वास्थ्य शिक्षिका जी ने बताया बच्चों आज आप मेहनत करेंगे तो कल इसका फल ले सकेंगे ।पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें जो चीज समझ नहीं आए उसको अगले दिन अपने अध्यापक से जरूर पूछे। 


अपने आप को कभी भी कम न आंके,रोज नहा कर आए अपना काम स्वयं करें ,दो बार ब्रश जरूर करें ,महामारी   के समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें ,कूड़ा कर कट इधर-उधर ना फेंके, अपने वातावरण को साफ रखें, धूम्रपान से दूर रहे,बाहर की तली भुनी चीजों से परहेज करें, घर में बनी हुई मां के हाथ की ताजा एवं प्यार भरी रोटी का सुबह जरूर सेवन करें। जिनको मिड डे मील नहीं मिलता है आठवीं क्लास के बाद वह बच्चे अपना लंच लेकर आए ,रात का भोजन 8 बजे तक कर ले  इसके साथ ही लोकल लेवल पर उपलब्ध फल सब्जियों का सेवन जरूर करें, अपनी मर्जी से कोई भी दवाई ना ले हमेशा डॉक्टर की सलाह लें ,टीवी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की टीवी बहुत पुरानी बीमारी है और इसको जन सहभागिता से ही दूर किया जा सकता है अगर आपके आसपास दो हफ्ते से ज्यादा खांसी ,बुखार, वजन कम होना ,थूकते समय खून आना ,भूख कम लगना,रात को पसीना आना,शरीर के किसी भाग में गिल्टियां होना,ऐसे लक्षण किसी व्यक्ति में है तो उसे अस्पताल जरूर भेजें। 


क्योंकि इस बीमारी की जांच,दवाई  मुफ्तऔर पोषणके लिए राशि मरीज को दी जाती है। ह्यूमन मेटा नीमो वायरस की जानकारी  देते हुए बताया गया कि खांसी जुकाम होने पर मास्क का इस्तेमाल करें एकदम से खांसी छींक  जोरदार आने पर कीटाणु को रोकने के लिए बाजू का इस्तेमाल करें ताकि कीटाणु ज्यादा ना फैलें,और आपके बाजू में ही रहे और  बाकियों को बीमारी के कीटाणु न फैल सके ।हाथ अच्छी तरह धोए ,गर्म पेय पदार्थों का इस्तेमाल करें । इस मौके पर टीवी मुक्त अभियान की शपथ  दिलाई गई सभा धन्यवाद सहित समाप्त हुई।


Post a Comment

0 Comments