चपेट में आए स्कूटी सवार,भेजा अस्पताल
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
भराड़ी थाना क्षेत्र के तहत शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर दधोल चौक पर पथ परिवहन निगम की बस और एक कार की टक्कर हो गई। इस टक्कर में सड़क से गुजर रही एक स्कूटी भी चपेट में आ गई, और स्कूटी पर सवार दो युवक घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घुमारवीं अस्पताल रेफर किया गया।हादसा शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुआ। जानकारी के अनुसार कार घुमारवीं से लेठवीं की तरफ जा रही थी। जब वह दधोल चौक पर पहुंचे और चौराहे से लेठवीं की तरफ मोड़ने लगे, इसी दौरान डंगार की तरफ से स्कूटी आ रही थी। कार चालक ने ब्रेक लगा दिया, लेकिन इतने में घुमारवीं से आ रही झाखडी-हमीरपुर बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।
इस टक्कर के बाद कार सीधे स्कूटी से टकरा गई। स्कूटी पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से कार और स्कूटी के बीच फंस गए। स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बस की टक्कर से कार सीधे स्कूटी से टकराई और इस दौरान स्कूटी सवार विशाल और अजय कुमार घायल हुए हैं।दधोल चौक पर आए दिन हादसों की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस किसी भी आवश्यक कदम को उठाने से बच रहे हैं।
यह चौक शिमला और हमीरपुर जाने वाले रास्तों के साथ-साथ लदरौर क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है, जिससे यह एक अत्यधिक व्यस्त चौराहा बन गया है। यहां डिवाइडर लगाने की मांग लगातार उठाई जा रही है, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। जब भी इस मुद्दे पर प्रशासन से सवाल किया जाता है, तो वे जल्दी डिवाइडर लगाने का वादा करते हैं, लेकिन समय के साथ यह वादे भूल जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि डिवाइडर लगाया जाए, तो हादसों की संख्या में कमी आ सकती है, लेकिन यह मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है।
0 Comments