प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आने के आसार
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को कई क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र शिमला के मुताबिक अगले दो दिनों में प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
सरकार ने सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग और प्रशासन को अलर्ट जारी किया है। उसके बाद मौसम साफ रहेगा। 24 और 25 जनवरी को सुबह और देर रात को निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को राजधानी शिमला समेत अन्य जिलों में दिनभर बादल छाए रहे।उधर, जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। लगातार तीसरे दिन 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है।
हालांकि, दिनभर कुल्लू और लाहौल में बादल छाए रहे। चोटियों पर हिमपात के बावजूद निचले क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश नहीं हुई। ऐसे में किसानों व बागवानों को निराशा हाथ लगी है। वहीं, मनाली से केलांग के बीच एचआरटीसी बस सेवा एक सप्ताह से अधिक से बंद पड़ी है। केलांग से दारचा सड़क और मनाली से अटल टनल रोहतांग के बीच फोर बाई फोर वाहन दौड़े। वहीं, लाहौल में करीब 100 संपर्क सड़कें अभी भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई हैं।
0 Comments