Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिर क्यों?ज्वालामुखी में हुआ विरो@ध प्रदर्शन,जानिए

                                क्यों ग्रामीण लगातार कर रहे है सरकार के खिलाफ विरो@ध प्रदर्शन 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

नगर परिषद ज्वालामुखी को नगर निगम बनाकर उसमें साथ लगती पंचायतों के मर्ज करने की प्रस्तावित योजना का विरोध तेज हो गया है। पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण सरकार के फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं। 

ज्वालामुखी शहर के साथ लगती अंब, दरंग, सपड़ालू और भाटी बोहन पंचायतों के लोगों ने मंगलवार को लघु सचिवालय पहुंचकर उन्हें नगर निगम में शामिल करने के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही मामले को लेकर एसडीएम ज्वालामुखी के माध्यम से जिलाधीश कांगड़ा और सरकार को ज्ञापन भेजा।लोगों का आरोप है कि शुरू से इसका विरोध किया जा रहा है, बावजूद इसके किसी आला अधिकारी ने अभी तक उनकी कोई फरियाद नहीं सुनी है। 


ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आश्वासन नहीं चाहिए, बल्कि जिलाधीश कांगड़ा एक बार सभी पंचायत के लोगों के साथ बैठक कर उनकी बात सुनें और उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाए।इस दौरान ग्रामीणों ने लघु सचिवालय के अंदर और बाहर फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने ज्वालामुखी नगर परिषद के साथ लगती चार पंचायतों को मर्ज कर नगर निगम बनाने का प्रस्ताव पेश किया है। सरकार ने ग्रामीणों से कोई राय नहीं ली और ऐसे में सरकार अपना फैसला जनता पर नहीं थोप सकती।


सरकार उनकी पंचायतों को नगर निगम में मर्ज न करे। अगर सरकार ने उनके साथ जोर-जबरदस्ती की तो उन्हें उग्र प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार होश में आओ जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। विरोध-प्रदर्शन में शामिल पंचायतों में अंब प्रधान सुमन लता, दरंग प्रधान रवि कुमार और सपड़ालू प्रधान मोहिंद्र सिंह के अलावा भाटी बोहन पंचयात के उप प्रधान युसुफदीन शामिल रहे। ग्रामीणों ने कहा कि नगर निगम में लोगों को अपने छोटे निर्माण कार्य के लिए भी नक्शे पास करवाने पड़ेंगे। मौजूदा समय में लोग आसानी से अपने सभी काम करवा पा रहे हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments

भय भुंजनी गढ माता मन्दिर के साथ लगते महाराजा संसार चन्द के किले का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम ने किया  संयुक्त निरिक्षण