आयु सीमा में 2 साल की मांगी गई है छूट
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग के दौरान जारी 80 पोस्ट कोड में 1,423 पदों की भर्तियों पर प्रदेश सरकार जल्द निर्णय लेगी।
इस पर संशय बना हुआ है कि इन पदों के लिए आवेदन पहले कर चुके अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा या नए युवाओं को भी आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा।कुछ दिन पूर्व ही हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजी है। अब सरकार को यह तय करना है कि इन पोस्ट कोड में भर्तियों के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा या वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
रिपोर्ट में आयोग ने अभ्यर्थियों को दो साल तक की आयु सीमा में छूट देने की सिफारिश की है, ताकि पेपर लीक प्रकरण के कारण अधर में लटकी भर्तियों से प्रभावित अभ्यर्थियों को भी मौका मिल सके।हालांकि, इस सिफारिश पर सरकार का अंतिम निर्णय अभी बाकी है। पेपर लीक मामले के कारण यह भर्तियां दो साल से रुकी हुई थीं। इस दौरान दो दर्जन के करीब भर्तियों की प्रक्रिया पूरी की गई थी और अब 80 पोस्ट कोड के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। इससे दो साल से रोजगार के इंतजार में बैठे प्रदेश के युवाओं को राहत मिलने की उम्मीद है।प्रदेश सरकार को 80 पोस्ट कोड के 1423 पदों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई है।
0 Comments