Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पिछले 72 घंटों से अधिक समय से आयकर विभाग की फार्मा कम्पनी में रेड जारी

                                                    शनिवार सुबह भी यहां विभाग की दबिश जारी रही

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित फार्मा कंपनी में पिछले 72 घंटों से अधिक समय से आयकर विभाग की रेड जारी है। शनिवार सुबह भी यहां विभाग की दबिश जारी रही।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम जिस रिकॉर्ड को खंगाल रही है, उसमें आधा ही रिकॉर्ड मिल पाया है। इसके लिए गुरुवार रात को कंपनी के मालिक को भी कालका से आयकर विभाग की टीम लेकर आई और मालिक से भी कई घंटों तक रिकॉर्ड से संबंधित पूछताछ की।इसमें जो भी रिकॉर्ड मिसिंग था, उसके बारे में मालिक से दस्तावेज मांगे गए।हालांकि, शुक्रवार को बिजली बंद नहीं हुई। 


अब विद्युत बोर्ड की टीम के सदस्यों को इसे सुचारू रखने की हिदायत विभाग की टीम ने दी थी। इससे पहले बुधवार को जब विभाग की टीम ने दबिश दी थी तो यहां पर बिजली नहीं थी। दोपहर 1:00 बजे तक बिजली सुचारू की गई। उसके कुछ देर बाद फिर से गुल हो गई। रात करीब 8:30 बजे बिजली आई. जिससे टीम अपना काम पूरा नहीं कर पाई। उसके बाद गुरुवार को भी कई बार बिजली गई। वहीं शुक्रवार को डीजी सोट चलाकर कई रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया। उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि कंपनी में तीसरे दिन भी पुलिस कर्मचारी भेजे गए। जब तक कंपनी में रेड चल रही है। पुलिस जवान तैनात रहेंगे।




Post a Comment

0 Comments

नादौन में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज