वाहन संचालकों से 1.96 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई
सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट
डीएफओ पांवटा साहिब की ओर से अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। इसके लिए अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान के तहत पांवटा के यमुना, बाता नदी, माजरा-धौलाकुआं क्षेत्र के आसपास सुंकर नदी में आठ वाहन अवैध खनन करते पकड़ गए। इनके संचालकों से 1.96 लाख जुर्माना राशि वसूल की गई है।मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से सोमवार को यमुना नदी की में गश्त की गई। गश्त के दौरान यमुना नदी में एक ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े जाने पर 20,540 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी भगानी काकू राम चौहान, वन रक्षक धनवीर सिंह, सचिन चौहान व रोहित कुमार शामिल रहे।
वहीं वन विभाग की दूसरी टीम ने यमुना नदी और गिरि नदी क्षेत्र में की गई गश्त के दौरान अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकड़ा। इसके संचालकों से 82,160 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।इससे, पहले रविवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी माजरा नंदलाल ठाकुर के नेतृत्व में वन विभाग की निरीक्षण टीम का गठन किया गया। वन टीम ने 2 ट्रक और एक ट्रैक्टर को अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए पकड़ा। वाहन संचालकों से 76,080 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। निरीक्षण टीम में वन खंड अधिकारी राम करण, वन रक्षक दीपक शर्मा, वन रक्षक अमरीक सिंह और वन रक्षक विकास शर्मा शामिल रहे।
एक, अन्य मामले में वन टीम ने रविवार को यमुना नदी सुंकर खड्ड में वन खंड अधिकारी माजरा सचिन शर्मा, वन रक्षक चमन लाल व श्वेता कुमारी की टीम ने अवैध खनन मामला पकड़ा। अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर संचालक से 17,770 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने पुष्टि की है। डीएफओ ने कहा कि दो दिनों के भीतर विशेष गठित व विभागीय टीमों ने अलग-अलग चार मामलों में दो ट्रकों और 6 ट्रैक्टरों के संचालकों से 1,96,550 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई है। पांवटा साहिब क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
0 Comments