Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए किये 50 करोड़ रुपये जारी

                                                    उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दी जानकारी

शिमला,ब्यूरो बरपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। पार्क के प्रथम चरण में साइट विकास, चारदीवारी, आंतरिक सड़कों के लिए 460 करोड़ रुपये की लागत से निविदा जारी करने की मंजूरी दी गई है।

1400 एकड़ भूमि में से प्रथम चरण में 800 एकड़ भूमि विकसित की जाएगी। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह जानकारी बुधवार को बल्क ड्रग पार्क की राज्य कार्यान्वयन एजेंसी की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने कहा कि जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी), स्टीम जेनरेशन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के निर्माण, संचालन और रखरखाव को इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण मॉडल पर एकल बोली में एक साथ जोड़ा जाएगा। 


उन्होंने परियोजना प्रबंधन परामर्श फर्म को इन तकनीकी उपयोगिताओं के संचालन और रखरखाव के मापदंड तैयार करने के भी निर्देश दिए। उद्योग मंत्री ने बल्क ड्रग पार्क के विशेषज्ञों का एक सलाहकार पैनल गठित करने के भी निर्देश दिए, ताकि पार्क के निर्माण में उनकी भूमिका को नजरअंदाज न किया जा सके।उन्होंने निविदा दस्तावेजों की तकनीकी बोली की जांच के लिए मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, हमीरपुर क्षेत्र की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति गठित करने को कहा। इससे पहले उद्योग विभाग के निदेशक यूनुस ने बल्क ड्रग पार्क से संबंधित हाल के विकास को दर्शाते हुए एक विस्तृत प्रस्तुति दी।





Post a Comment

0 Comments